श्री शेखावत ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था का निर्माण हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है और अब यह वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि व्यक्ति के जीवन में विद्यार्थी भाव बना रहना चाहिए। आज जो मुकाम आप सभी ने हासिल किया है, वह आपकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।"
उन्होंने आगे कहा कि "देश 'विकसित भारत' बनने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं के चलते अब तक 30 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं।" रोजगार मेले के ज़रिए देशभर में चयनित अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति दी जा रही है, जिससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास दोनों स्थापित हुए हैं।
इस रोजगार मेले के तहत जोधपुर में 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि देशभर में लगभग 51,000 अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न विभागों में नियुक्तियाँ दी गईं।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।