सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफआईआर याचिका खारिज की, कहा- राष्ट्रपति और पीएम के पास जाएं
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार, 21 मई 2025 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ नकदी बरामदगी मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता, वकील मैथ्यू जे. नेदुम्परा, को निर्देश दिया कि वे इस मामले में पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करें, क्योंकि मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने आंतरिक जांच की रिपोर्ट पहले ही इन प्राधिकारियों को भेज दी है।