‘समझौता करो, वरना बमबारी होगी’, ट्रंप की ईरान को परमाणु समझौते पर सख्त चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर कड़ा अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने ईरान से कहा है कि वह परमाणु समझौते के लिए तैयार हो, नहीं तो उसे भीषण बमबारी का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने ईरान पर नए और सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाने की भी चेतावनी दी है। यह बयान ट्रंप ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने ईरान को साफ तौर पर आगाह किया कि उसके पास समझौता करने का आखिरी मौका है, वरना नतीजे बेहद गंभीर होंगे।
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "अगर ईरान परमाणु समझौता नहीं करता, तो हम बमबारी करेंगे। ऐसी बमबारी होगी कि वे पहले कभी इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते।" उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर ईरान ने बातचीत से इनकार किया, तो वह पहले की तरह कड़े प्रतिबंध दोबारा लागू कर सकते हैं, जिससे ईरान की अर्थव्यवस्था पर और भारी दबाव पड़ेगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह ईरान के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन परमाणु हथियारों के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।