राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने एमएसएमई दिवस समारोह में की शिरकत, सतत आर्थिक विकास पर दिया जोर
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में आयोजित एमएसएमई दिवस समारोह में हिस्सा लिया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि एक सुदृढ़ एमएसएमई इकोसिस्टम सतत आर्थिक विकास के लिए अनिवार्य है।
राष्ट्रपति ने बताया कि एमएसएमई न केवल सकल घरेलू उत्पाद में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, बल्कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में रोजगार सृजन कर समावेशी विकास को बढ़ावा देते हैं। ये उद्यम कम पूंजी में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करते हैं, जिससे कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण होता है। हालांकि, उन्होंने वित्त, प्रौद्योगिकी, कच्चे माल, कुशल कार्यबल की कमी और विलंबित भुगतान जैसी चुनौतियों का भी जिक्र किया।