श्रीरामानुजाचार्य जयंती 2025: भक्ति और समता के प्रतीक की 1008वीं जयंती आज, आचार्य अनुज ने साझा की विशेष जानकारी
आज वैशाख शुक्ल षष्ठी के पावन अवसर पर देशभर में श्रीरामानुजाचार्य जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। यह दिन उस महान संत की 1008वीं जयंती का प्रतीक है, जिन्होंने विशिष्टाद्वैत वेदांत की नींव रखी, भक्ति को हर घर तक पहुंचाया, और सामाजिक समता की एक नई मिसाल कायम की। श्रीरामानुजाचार्य को वेदांत का प्रकाश, भक्ति का महासागर, और समता का संन्यासी कहा जाता है। इस अवसर पर श्रीरंगम (तमिलनाडु) सहित देशभर के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, और प्रवचनों का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन दिन के महत्व और श्रीरामानुजाचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आचार्य अनुज ने विशेष जानकारी साझा की है, जो भक्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।