Malaika Arora shocked, Fan Puts Hand on Waist : मलाइका अरोड़ा की कमर पर फैन ने रखा हाथ
मलाइका अरोड़ा डाउन टू अर्थ हैं, यही चर्चा अब उनके प्रशंसकों में है। इन दिनों वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा' में जज हैं। मलाइका अपने वायरल विडियो से अब चर्चाओं में है। क्योंकि इसमें उनका सॉफ्ट नेचर सभी को देखने को मिला। वह अपने एक दिव्यांग फैन के साथ फोटो क्लिक करवा रही थी और इसी बीच उसने अपना हाथ मलाइका के कमर पर रख दिया। इस पर मलाइका ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड हरकत में आ गए और तुरंत कमर से हाथ हटवा दिया। मलाइका का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनको तारीफ ही मिल रही है।