रक्षा मंत्री ने सेना कमांडरों के सम्मेलन में भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को किया संबोधित
भारतीय सेना के सेना कमांडरों का सम्मेलन 1 अप्रैल से 4 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने देश की सुरक्षा स्थिति, सीमाओं पर वर्तमान हालात और सुरक्षा तंत्र की चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया। इसके अलावा **संगठनात्मक पुनर्गठन, रसद प्रबंधन, प्रशासन, मानव संसाधन विकास, स्वदेशीकरण और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।